जसवंतनगर में दो युवकों की भोगनीपुर गंग नहर में डूबने से मौत, सर्च के बाद मिले शव

जसवंतनगर में दो युवकों की भोगनीपुर गंग नहर में डूबने से मौत, सर्च के बाद मिले शव

जसवंतनगर/इटावा, गंगा दशहरा के पावन पर्व पर जसवंतनगर क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर गंग नहर में डूबने की दो घटनाओं से हड़कंप मच गया। दोनों ही युवक नहाते समय नहर के तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम तक दोनों शव बरामद कर लिए गए।

पहली घटना: परीक्षा देने आया छात्र बहा नहर में

सुबह करीब 9 बजे कचौरा बाईपास रोड के पास 21 वर्षीय विवेक पुत्र रामनरेश, निवासी मुमिया खेड़ा (थाना निधौली कला, जिला एटा), नहर में नहाते समय तेज धारा में बह गया। विवेक जसवंतनगर के एक निजी स्कूल में बीएससी कृषि की परीक्षा देने आया था।

दूसरी घटना: पैतृक गांव लौटा युवक हादसे का शिकार

दोपहर लगभग 12 बजे जगसोरा पुल के पास 30 वर्षीय हिमांशु उर्फ चंदन पुत्र श्याम बिहारी उर्फ पप्पू, निवासी जगसोरा, नहर में नहाने के दौरान बह गया। हिमांशु बुधवार शाम ही अपने गांव लौटा था और वर्तमान में अपने पिता के साथ पुखरायां में रह रहा था, जो झांसी डिपो में बस चालक हैं।

घटनाओं की जानकारी मिलते ही तहसीलदार दिलीप कुमार, क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह, प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, चौकी प्रभारी मनीष कुमार, और उपनिरीक्षक रामदास सिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय नागरिकों की मदद से गोताखोरों की टीमों ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद दोनों शव नहर से बाहर निकाले गए।

👉 हर साल होती हैं ऐसी घटनाएं, फिर भी नहीं हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि गंग नहर में हर साल डूबने की घटनाएं होती हैं, फिर भी न तो चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं, न ही किसी प्रकार की निगरानी या सुरक्षा व्यवस्था रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर किनारे चेतावनी संकेत, बैरिकेडिंग और जीवन रक्षक टीमों की स्थायी तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

Manoj Shukla

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *