आमने-सामने बाइक भिड़ंत में तीन गंभीर घायल,जिला अस्पताल रेफर

ग्राम कैस्त के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, सभी घायलों की हालत चिंताजनक
जसवंतनगर/इटावा,थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कैस्त के पास गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ललित पुत्र ओमप्रकाश एवं शशि पत्नी नरेश, निवासी चक सलेमपुर, जसवंतनगर होते हुए इटावा दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान जब वे ग्राम कैस्त के पास एक होटल के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रहे सुरजीत पुत्र रघुवीर, निवासी आलमपुर नरिया की बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।