पनकी में फिल्मी स्टाइल अपहरण कांड – STF अफसर बनकर छात्र को अगवा, दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड

कानपुर – पनकी में 5 लाख रुपए हड़पने के लिए दोस्त ने ही युवक के अपहरण की फिल्मी साजिश रच डाली। भारत सरकार लिखी बोलेरो से STF अफसर बनकर अधिवक्ता के बेटे को अगवा किया गया और तमंचे के बल पर उसके खाते से रकम ट्रांसफर कराने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि भीड़भाड़ देखकर छात्र कार से कूदकर भाग निकला और पनकी थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 अब भी फरार हैं।
पार्क से लौटते वक्त दिया वारदात को अंजाम
पनकी एफ ब्लॉक निवासी अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह का बेटा अक्षज, बीए एलएलबी फर्स्ट ईयर का छात्र है। गुरुवार शाम वह पड़ोसी व दोस्त निर्मल के साथ टहलकर लौट रहा था, तभी बोलेरो सवार चार युवकों ने निर्मल को धक्का देकर अक्षज को जबरन गाड़ी में खींच लिया। खुद को STF अफसर बताते हुए अपहरणकर्ताओं ने छात्र के मुंह में तमंचा अड़ा दिया और आरोप लगाया कि उसके खाते में गलत तरीके से 5 लाख रुपए आए हैं।
आरोपियों ने बीस मिनट तक कार में घुमाकर बेरहमी से पीटा और रकम ट्रांसफर कराने का दबाव बनाया। इस दौरान अक्षज ने भीख मांगकर जान बख्शने की गुहार लगाई, लेकिन अपहरणकर्ता लगातार धमकाते रहे। अर्मापुर इलाके में भीड़भाड़ देखकर अक्षज कार से कूदकर भाग निकला और पनकी थाने जाकर पूरी कहानी बताई।
दोस्त ने ही रची साजिश
पुलिस जांच में पता चला कि हाल ही में अक्षज के पिता ने उसकी पढ़ाई और खर्च के लिए खाते में 5 लाख रुपए भेजे थे, जिसकी जानकारी दोस्त निर्मल को थी। उसने यह बात महोबा निवासी भानू चौहान को बताई। इसके बाद भानू, शैलेन्द्र, सागर, हर्षित, हिमांशू और प्रांजुल समेत 10 लोगों ने वारदात की योजना बनाई।
पुलिस ने पकड़े गए छह आरोपी
शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलू – निवासी कबरई, महोबा
सागर दिवाकर – निवासी गंगागंज
निर्मल बाथम – निवासी सुंदर नगर
हर्षित सिंह – निवासी डूडा कॉलोनी, गंगागंज
हिमांशू – निवासी सुंदर नगर
प्रांजुल गौतम – निवासी एफ ब्लॉक, पनकी
आरोपियों की निशानदेही पर बोलेरो बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। सभी छह आरोपियों को रविवार को जेल भेजा जाएगा।