गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विद्युत अभियंता को दिया ज्ञापन

फतेहपुर :-जनपद में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया, जिसको गुलाबी गैंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत पाल ने विद्युत अभियंता फतेहपुर के ज्ञापन दे कर किया जिसमें उन्होंने बताया कि फतेहपुर शहर के यदुवंश नगर का मामला है यह पर नामेपरि गली में विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिली क्षेत्रीय लोगों ने कई बार वह के विद्युत कर्मियों को सूचना दी परन्तु कोई संतोष जनक कार्यवाही नहीं हुई जो भी जाता कर्मचारी तो खाना पूर्ति करके वापस आ जाता जब इसकी सूचना गुलाबी गैंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली तो उन्होंने इस समस्या को तत्काल संज्ञान में लिया और उन्होंने वहां की स्थिति के बारे में जानकारी करवाई अपनी टीम के द्वारा फिर सीधे विद्युत अभियंता फतेहपुर से मिलकर यदुवंश नगर की जनता की पीड़ा को ज्ञापन द्वारा लिख दिया, साथ ही विभाग से अपील की इस कार्य को अतिशीघ्र सही करवाए अन्यथा विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। साथ ही उन्हें ने कहा कि यही नहीं विभाग वर्षा के समय अवश्य सभी क्षेत्रों का एक बार निरीक्षण करवा लिया करे क्यों कि वर्षा ऋतु में करेंट दौड़ने की आधिकायत संभावना होती है ।