एसडीओ और जेई की मिली भगत से हुआ अमौली पावर हाउस में बड़ा भ्रष्टाचार..

:-विभागीय अधिकारी न शामिल हो तो कैसे हो सकता है भ्रष्टाचार
फतेहपुर :-जनपद के बिंदकी उपखंड के अमौली पावर हाउस में भ्रष्टाचार का मामला बहुत चर्चित बन चुका है। आखिर उच्च विभागीय अधिकारियों से जांच की उम्मीद लगाए बैठे हैं लोग।
भ्रष्टाचार में सलिंप्त लोग एसडीओ सुदामा प्रसाद और जेई हरिकेश मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार विभागीय लोग ही भ्रष्टाचार में शामिल है। अमौली कस्बे जैसे न जाने कितने रेलवे गटर के पोल कबाड़ के हवाले कर दिया दपसौरा गांव में 24 पोल उखाड़ कर कबाड़ी को सौपा और पावर हाउस के सामने लोहे के पोल आखिर कहां गए। गोड़इनपुर में तीन पोल उखाड़े गए कहां गए। चांदपुर गांव के पांच पोल, मकरंदपुर मोड़ के आगे गांगपुर मोड़ के पास 8 पोल कहां समा गए। और फतेहपुर के स्टोर रूम में समान नहीं जमा हुआ। आर०डी०एस० एस कंपनी के पोलों में ग्राइंडर चला कर निशान को मिटाया भी गया। आखिर जेई साहब का काम आटा की चक्की और गान्ना प्लांट कब तक अवैध वसूली होती रहेगी सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार रात में वसूली का काम भी किया जाता है।