डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल, टाउनशिप में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन संपन्न

कानपुर नगर, जून 2025 — नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनयूपीपीएल) टाउनशिप स्थित डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल में शिक्षकों एवं स्टाफ के लिए सीपीआर(Cardiopulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा हेतु सीपीआर जैसी आवश्यक चिकित्सा तकनीकों की जानकारी देना था। कार्यशाला का शुभारंभ एनयूपीपीएल एचआर टीम के सहयोग से विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका गौर के मार्गदर्शन में हुआ,उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – “जीवन रक्षा हेतु सीपीआर जैसी तकनीक हर नागरिक को आनी चाहिए, विशेष रूप से टीम विद्यालय को। यह ज्ञान किसी का जीवन बचा सकता है।”
इस अवसर पर जनरल हास्पिटल एनयूपीपीएल विशेषज्ञ डॉक्टर में इम्तियाज खान( एमबीबीएस,एमडी,फिजिशियन, एएफआईएच,एफसीसीएम, एफईएम,एडीएम,एमएचए) एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने शिक्षकों एवं स्टाफ को सीपीआर के विभिन्न चरणों – जाँच, प्रतिक्रिया, छाती पर दबाव, कृत्रिम सांस आदि का डेमो देते हुए अभ्यास भी करवाया।
अंत में प्रधानाचार्या ने विशेषज्ञ डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।यह प्रशिक्षण हम सभी के लिए अत्यंत लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।