विधायक की गाड़ी से टक्कर लगने पर युवक की दर्दनाक…


Kanpur:हादसे के बाद सड़क पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के तुरंत बाद लोगों ने कार को रोक लिया। जबकि कार सवार दोनों युवक मौका देखकर भाग निकले। पुलिस ने जांच की तो कार पर विधानसभा का पास लगा मिला। लोगों ने भाग रहे दोनों लड़कों की वीडियो नहीं बनाई थी। इसलिए अभी उन्हें ट्रेस किया जा रहा है।
पुलिस ने जब कार अंदर तलाशी ली, तो बीयर का कैन, शराब की बोतल और सिगरेट बरामद हुई। पुलिस को आशंका है कि लड़के नशे में थे, इसलिए हादसा हुआ।
आशु के मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। एसपी उन्नाव ने बताया कि भाजपा विधायक की कार से हादसा हुआ है। विधानसभा पास भी विधायक सरोज कुरील के नाम पर जारी है।