बर्रा में मुठभेड़: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा

दक्षिण ज़ोन में मोबाइल और चैन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत थाना बर्रा पुलिस और अपराधियों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई।
चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को घायल अवस्था में पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम धर्मवीर उर्फ राज और ध्रुव उर्फ प्रहलाद बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधियों पर लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इन्होंने बर्रा, नौबस्ता और चकेरी समेत कई इलाकों में वारदातें करना कबूल किया है।पूछताछ के दौरान दोनों ने ज्वेलर्स और मोबाइल रिसेल नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और शातिर बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।