एनयूपीपीएल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया..

एनयूपीपीएल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया..

एनयूपीपीएल में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासनिक भवन (एओ बिल्डिंग) में हुई, जहाँ एनयूपीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री दुरई कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके उपरांत उन्होंने डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल तथा एनयूपीपीएल टाउनशिप में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के उपकमांडेंट श्री सूरज राय भी उनके साथ उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान एवं एनएलसीआईएल गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एनयूपीपीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) श्री अशोक माली ने एनएलसीआईएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रसन्ना कुमार मुतुपल्ली का संदेश पढ़ा।

तत्पश्चात, सीईओ श्री दुरई कुमार ने अपने संबोधन में कंपनी के प्रत्येक विभाग के कार्यों की सराहना की और कर्मचारियों की समर्पण भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से कंपनी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है।

सीएफओ श्री अशोक माली ने अपने संदेश में बताया कि यह पहला स्वतंत्रता दिवस है जब कंपनी लाभ अर्जित कर रही है और मुनाफे का रिकॉर्ड दर्ज कर रही है।

कार्यक्रम के अंतर्गत डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों, टाउनशिप के निवासियों तथा यमुना लेडीज़ क्लब की महिलाओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

कंपनी संचालन में सुधार हेतु उत्कृष्ट सुझाव देने वाले कर्मचारियों को सीईओ श्री दुरई कुमार, सीएफओ श्री अशोक माली, सीजीएम (प्रोजेक्ट्स) श्री बी. आर. चंद्रशेखर तथा सीजीएम (ऑपरेशन एवं कमीशनिंग) श्री रवि कुमार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इसी क्रम में, प्रत्येक प्रभाग के कर्मचारियों को विशेष योगदान पुरस्कार भी उनके प्रभागाध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदान किए गए। सीआईएसएफ कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तथा पैकेज कॉन्ट्रैक्टर्स को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन के अंत में, सीईओ श्री दुरई कुमार ने विभिन्न सहायक कर्मियों के सराहनीय कार्यों की विशेष रूप से प्रशंसा की और उनके योगदान को कंपनी की सफलता में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर टाउनशिप के निवासी, विद्यालय के विद्यार्थी, एनयूपीपीएल के अधिकारीगण तथा सीआईएसएफ के जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए और इस समारोह को भव्य बनाया। सभी ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस मनाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस प्रकार, स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्ट्रप्रेम, एकता और उत्कृष्टता की नई प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुआ।

Manoj Shukla

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *