महाराजपुर में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिलसहरी गांव में सोमवार रात करीब नौ बजे पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे परिवार के कई सदस्य घायल हो गए।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने फोर्स मौके पर भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष से तहरीर ली जा रही है और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।