पनकी पुलिस की बड़ी कामयाबी: हरियाणा से 2 लाख के इनामी अपराधी दबोचे

कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट की अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पनकी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। करीब एक लाख रुपए के इनाम वाले दो वांछित अपराधियों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर भी सराहना की जा रही है।
इस ऑपरेशन का नेतृत्व पनकी थाना प्रभारी के निर्देशन में किया गया, जिसमें उपनिरीक्षक मुजम्मिल हुसैन, महेश सरोज, अविनाश कुमार दुबे, चरनजीत सिंह और सिपाही विजय शामिल रहे। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर 2 जुलाई को हरियाणा के हिसार जिले में दबिश दी।
पुलिस ने साउथ बाईपास पर स्थित निर्माणाधीन अस्पताल के पास कैमरी रोड फ्लाईओवर के नीचे से दो वांछित आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान हरियाणा के रहने वाले मंजीत लोहार (24 वर्ष) और सोनू (28 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ कानपुर के पनकी थाने में दर्ज मु.अ.सं. 107/2025 के तहत बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।