कानपुर में शराब की बड़ी खेप बरामद, पेट्रोल पंप के पास खड़ा था संदिग्ध ट्रक

कानपुर: महाराजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक पकड़ लिया। ये ट्रक तरंग रेस्टोरेंट के पास, एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के किनारे खड़ा था। जब पुलिस को उस पर शक हुआ और तलाशी ली गई, तो उसके अंदर 134 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब की मिलीं। शराब अलग-अलग ब्रांड की थी और बिना किसी वैध दस्तावेज के लाई जा रही थी।
जैसे ही पुलिस ने ट्रक को घेरना शुरू किया, ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पूछताछ और वाहन नंबर के आधार पर जब जांच की गई, तो पता चला कि ट्रक हरियाणा के सोनीपत जिले का है और इसका मालिक जय कुमार है। पुलिस ने शराब और ट्रक दोनों को कब्जे में ले लिया है।
इस पूरी कार्रवाई को कमिश्नरेट स्तर के अधिकारियों की निगरानी में अंजाम दिया गया। अब पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है। प्राथमिक तौर पर मामला शराब तस्करी का लगता है, जो बाहर के राज्यों से लाई जा रही थी और संभवतः स्थानीय बाजार में खपाई जानी थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस जगह ट्रक खड़ा था, वह इलाका सुनसान है और अक्सर वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि यह कोई एक-दो बार की बात नहीं, बल्कि बड़ी सप्लाई का हिस्सा हो सकता है।
पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था, इसकी जांच की जा रही है।