सदर विधायक प्रकाश ने किया मनोरंजन मेले का उदघाटन।

बांदा, 2 जून — बांदा शहर में आयोजित ग्रीष्म ऋतीय वामदेवेश्वर मनोरंजन मेला का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मेले का शुभारंभ प्रवेश द्वार पर फीता काटकर एवं विधिवत गणपति पूजन के साथ सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया।
इस मनोरंजन मेले को आम जनता को समर्पित किया गया है, जिसमें शहरवासियों के लिए विविध प्रकार के मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान मेले के प्रमुख आयोजकों बादल, द्विवेदी जी, नीरज निगम तथा धीरज निगम उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर मौजूद थे।
विधायक द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को बल मिलता है। यह मेला न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने का एक सराहनीय प्रयास भी है।मेले का आयोजन आगामी दिनों तक चलेगा और इसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न झूले, दुकानों व खानपान की आकर्षक व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने आम नागरिकों से मेले में अधिक से अधिक लोग आकर आनंद ले।