माँ और मासूम बेटे की ट्रेन की चपेट में आ जाने से हुई ह्दयविदारक, दर्दनाक मौत।

बहराइच, बहराइच लोकसभा के सांसद के आवास से चंद दूरी पर रेलवे अंडरपास न होने तथा आधे अधूरे फ्लाई ओवर के कारण माँ और मासूम बेटे की ट्रेन की चपेट में आ जाने से हुई ह्दयविदारक,दर्दनाक मौत को कांग्रेस नेता विनय सिंह ने रेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है तथा उक्त लापरवाही के लिए स्थानीय रेलवे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने एवं मृतक माँ और बेटे के परिजनों को दस दस लाख का मुआवजा देने की मांग की है। साथ बीस दिनों के भीतर 41Cरेलवे क्रासिंग को पुनः संचालित करने या अंडरपास न बनाए जाने की दशा में आगामी 23जून 2025 को रेलपथ सत्याग्रह एवं क्षेत्रीय सांसद का घेराव करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उक्त रेलवे क्रासिंग को पुनः संचालित करने अथवा अंडरपास बनाए जाने के लिए न सिर्फ शोषित वंचित बस्ती बक्शीपुरा कैलाश नगर चांदमारी घोसिनबाग पलरी बाग सहित तमाम जगहों के आमजनता ने कई बार रेलवे प्रशासन से धरना प्रदर्शन के जरिये लिखित और मौखिक रूप से मांग की है बल्कि सांसद के आवास से जुड़ी हुई बस्ती के कारण क्षेत्रीय सांसद के आवास पर जाकर पुरजोर गुहार लगा चुके हैं। फिर भी आज तक न तो रेलवे प्रशासन के कानों में जूं तक रेंगा और ही स्थानीय सांसद जी के। बल्कि दोनों ही उक्त गम्भीर समस्या पर सूरदास बने हुए हैं। जबकि क्षेत्रीय सांसद जी रेल मंत्रालय के परामर्शदात्री समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य तथा पूर्वोत्तर रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य भी है। उन्होंने कहा 41Cरेलवे क्रासिंग को बंद होना स्थानीय मुहल्ले वासियों को श्राप से भी बढकर है। जिसके लिए न सिर्फ कांग्रेस, सपा बसपा बल्कि स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी जनहित में काफी प्रयास किए किन्तु परिणाम शून्य ही रहा। उन्होंने सभी लोगों से दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर इस जनहितकारी मुद्दे पर लामबंद होने की अपील की है।