फर्रुखाबाद व्यापार मंडल ने 3 जून को चौक चौराहे पर धरना देने की बनाई रणनीति

फर्रुखाबाद व्यापार मंडल ने 3 जून को चौक चौराहे पर धरना देने की बनाई रणनीति

फर्रुखाबाद, होटल आनन्द पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद में नगर उद्योग व्यापार मंडल नगर युवा उद्योग व्यापार मंडल जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल व नगर महिला उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने आगामी 3 जून को चौक चौराहे पर धरना देने की बनाई रणनीति जिसमे नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान नगर महामंत्री राकेश सक्सेना नगर संरक्षक आनन्द प्रकाश मुन्ना गुप्ता नगर युवा अध्यक्ष व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव नगर युवा महामंत्री रोहन कश्यप राजा जिला महिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला नगर महिला महामंत्री नेहा मिश्रा मौजूद रही नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान ने कहा कि व्यापार मंडल के सभी नगर व नगर युवा जिला महिला नगर महिला उद्योग व्यापार मंडल एवम सभी नगर उद्योग व्यापार मंडल व युवा व्यापार मंडल से सम्बद्ध छेत्रिय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा फर्रुखाबाद के सभी नेहरू रोड रेलवे रोड किराना बाज़ार आदि के सभी सम्मानित व्यापारियों व नगर के सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि 3 जून दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे चौक चौराहे पर नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रस्तावित धरने पर पहुंच कर इस विकास विरोधी बिजली विभाग के खिलाफ धरने को सफल बनाए यह लड़ाई आम व्यापारियों की लड़ाई है इस ट्रांसफार्मर के लगने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इस व्यस्त चौराहा को बिजली विभाग अतिक्रमण कर आस पास के दुकानदारों को आग के हवाले करना चाहता है जबकि वहाँ पर बड़ी सर्राफा की दुकान महत्वपूर्ण व्यापार व बैंके भी है किसी भी समय कोई बड़े हादसे से जान माल का बड़ा नुकसान भी होने की आशंका है क्या प्रशासन ने रजिस्ट्री शुदा दुकानों की अतिक्रमण के नाम पर इस लिए ध्वस्त किया था कि उस जगह पर सरकारी अतिक्रमण किया जाए करोड़ो रूपये की उस जायदाद को प्रशासन द्वारा ध्वस्त करना व रेलवे रोड को ध्वस्त कर व्यापारियों को व जनता को सुनहरा सपना दिखाया गया कि चौक चौराहा व रेलवे रोड को मॉर्डन चौराहा व रेलवे रोड को बीच मे बिजली के पोल लगा कर शहर का सबसे सुंदर रोड बनाया जाएगा आज वहाँ पर ट्रांसफार्मर लगाकर उसको उससे भी बदत्तर किया जा रहा है यह प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ धोखा किया गया आओ हम सब मिलकर एक अलख जगाए चौक चौराहे और रेलवे रोड को सुंदर बनाए

Manoj Shukla

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *