गन्ने के खेत में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत — हत्या या आत्महत्या?

पुरैना, बहराइच, बहराइच जिले के बिशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बड़ा निजाम गांव में शनिवार शाम गन्ने के खेत में एक अधेड़ व्यक्ति की अज्ञात हालात में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। खेत के बीच पड़े शव की हालत देख लोग दहल उठे — चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था, मानो किसी जानवर ने नोच डाला हो। मृतक की पहचान टिकुइया गांव निवासी 45 वर्षीय मुंशी लाल के रूप में हुई, जो शुक्रवार दोपहर से लापता थे। जब खेत से तेज दुर्गंध आई, तो ग्रामीणों ने जाकर देखा — जहां एक अधेड़ का शव पड़ा था। ग्राम प्रधान दिनेश वर्मा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश शुरू की। बेटे संदीप (19) ने कपड़ों और शारीरिक बनावट के आधार पर अपने पिता की पहचान की। मुंशी लाल की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। अब बेटे और विवाहित बेटी पर अचानक आई इस त्रासदी ने गहरा सदमा पहुंचाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। हत्या, आत्महत्या या कोई हादसा? — यह रहस्य अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।