आकांक्षी विकास खंडों के विभिन्न कार्यों की डी एम बांदा ने की समीक्षा।

आकांक्षी विकास खंडों के विभिन्न कार्यों की डी एम बांदा ने की समीक्षा।

बांदा,  जिलाधिकारी बांदा जेo रीभा ने आज आकांक्षी विकास खंडो में संचालित विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसव में वृद्धि लाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्राइवेट अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई निजी अस्पताल इस निर्देश का पालन नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने वीएचएनडी दिवस को और अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए तथा टीवी रोग नियंत्रण कार्यक्रममें प्रगति लाने को निर्देश दिएl
जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड कमासिन में “हर घर नल जल योजना” की प्रगति पर असंतोष जताते हुए सुधार के निर्देश दिए गए। उन्होंने कमासिन में कृषि से संबंधित फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नेटवर्क की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करें।
भूगर्भ जल अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने भूजल स्तर में वृद्धि हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने एवं पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ शीघ्रता से पहुंचाने की बात कही।
कौशल विकास योजना के अंतर्गत लक्षित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बिसंडा में रिवॉल्विंग फंड में वृद्धि लाने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा।, बैठक में अपर जिलाधिकारी माया शंकर, डीएसटीओ, सहित सम्बन्धत
अधीकारी मौजूद रहे l

Manoj Shukla

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *