वर्ल्ड खबर एक्सप्रेस न्यूज
कानपुर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी . हादसे के बाद चालक भाग निकला वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन दोनों को भीतरगॉव सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया .
जानकारी के अनुसार महाराजपुर थानाक्षेत्र के बाजखेड़ा निवासी फूल व्यपारी पप्पू यादव 40 वर्ष व नंदलाल यादव 32 दोनों चचेरे भाई है और आज सुबह बाइक से जहानाबाद निवासी रामसिंह के घर गए हुए थे वापस लौटते वक्त जैसे ही बाइक सवार साढ़ चौकी क्षेत्र के गैस गोदाम के सामने पहुँचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला हादसे की सूचना पर पहुंची साढ़ चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को जीप से भीतरगॉव सीएचसी पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया .
पुलिस ने मृतको के जेब से मिले मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है .