हरिद्वार :उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान पुलिस के द्वारा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी पर सुबह से ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। इसी बीच सुहावने मौसम में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर गंगा स्नान का जमकर लुत्फ उठाया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दिन स्नान करने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। वहीं पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सारे मेला क्षेत्र को 14 जोन 38 सेक्टर में विभाजित किया है। सड़कों पर जाम ना लगने के कारण रविवार से ही रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है।
जिस दिन सूर्य और चंद्रमा का मिलन एक ही राशि में हो, उस दिन मौनी अमावस्या होती है। इसके साथ ही ज्योतिष मानते हैं कि इस दिन मौन रहने के साथ ही उपवास करके पूजा अर्चना करनी चाहिए।
हरिद्वार : मौनी अमावस्या पर शीतलहर, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी